लोकप्रिय पोस्ट

मंगलवार, 17 जनवरी 2012

karz...mukti......aur vaastu

वास्तु

आप अपने गृह ,कार्यालय और व्यवसाए स्थान पर
कुछ विशेष दिशा निर्देश अनुसार फेर बदल कर के
धन प्राप्ति से
क़र्ज़ मुक्त हो सकते हैं

वास्तु आचार्य
9013203040

सोमवार, 16 जनवरी 2012

VAASTU PUJA AUR HAM

नियमों के पालन करने से /
शेष फिर कभी >>>>>>>>>>
वास्तु अवतार 
9013203040

प्राथना

हे ईश्वर  
यह विडंबना ही है की मेरी जीविका दूसरों की समस्याओं पर
निर्भर है
यह भी मेरा सोभाग्य  ही है की आपने उन समस्याओं का समाधान करने के लिए
उत्तम अवसर  भी दिया

ओर
यह उतरदायित्व पूरा करने की तोफीक भी मुझे वरदान में दी......
हे प्रभु
मुझ पर अपनी किरपा भरी दृष्टि  सदेव रखना जिससे में इस कार्य को पूरण निष्ठाके साथ पूरण
कर सकूं ओर मेरी वाणी कभी भी असत्य न हो

रविवार, 1 जनवरी 2012

vishesh.....notes

RAJAYOGAS
By Avtaar Acharya · Friday, September 2, 2011

The  Rishis wrote the Shastras have given many planetary combinations that give rise to Rajayogas and Dhana yogas in a horoscope.

These Rajayogas/Dhanyoga are the ones which givePOWER,POSITION AND WEALTH and FAME .

You can know the Rajayogas present in your chart as per the authentic Sashtras of Vedic astrology and the Vimshottari Dasa and Antar...
View Full Note · Unlike ·

----------------------------------------------------
गणेश स्थापना मुहूर्त पर भद्रा का साया
By Avtaar Acharya · Wednesday, August 31, 2011

भगवान गणेश के पूजन के बगैर कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होता।

इस बार गणेश स्थापना 1 सितंबर को की जाएगी।

इसके मुहूर्त निम्नानुसार है।

ज्योतिषाचार्य दत्तात्रय होस्केरे के अनुसार एक सितंबर को भादौ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश भगवान का जन्म हुआ था।

शास्त्रों में भी उल्लेख मिलता है कि उनका जन्म मध्याह्न काल में हुआ था।

इस बार स्थापना पर भद्रा का प्रभाव होन...
·रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं आप सब के लिए
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं आप सब के लिए , भारतीय संस्कृति के अमूल्य उपहारों में से एक प्यारा उपहार भाई बहन के प्यार को सिचने वाला प्यारी प्यारी उमंगों का त्यौहार रक्षा बंधन एक बार फिर मुबारक को सभी भाई बहनों को
वास्तु आचार्य
अवतार सिंह
0 90 13 20 30 40
------------------------------
कुंडली ही नहीं, रक्त परीक्षण भी जरूरी

नाड़ी दोष में नहीं होने चाहिए विवाह, कुंडली ही नहीं, रक्त परीक्षण भी जरूरी
जो माँ-बाप लड़के/ लड़की को गोद लेते हैं।
विवाह में उन्हीं का नाम व् गोत्र आता है।
ज्योतिष के अनुरूप यदि एक ही रक्त समूह वाले वर-कन्या का विवाह हो जाए तो उनकी होने वाली संतान विकलांग पैदा हो सकती है।
वास्तु आचार्य
9013203040
----------------------------
 चमत्कार करो कि मुल्क का कुछ हित हो सके। सबसे ज्यादा गरीब मुल्क है दुनिया का और सबसे ज्यादा चमत्कार यहाँ हो रहा है। धन बरसाओ, सोना बरसाओ, मिट्टी को सोना बना दो। चमत्कार ही करने हैं तो कुछ ऐसा करो। स्विस मेड घड़ी चमत्कार में निकले, तो क्या फायदा? कम से कम मेड इन इंडिया भी निकालो। तो क्या होने वाला है? मदारीगिरी से होगा क्या? कभी हम सोचें कि हम इस पा...
-----------------
shankh
By Avtaar Acharya · Friday, May 13, 2011

अनुभूत सिद्ध प्रयोग शंख द्वारा

माँ लक्ष्मी जी का ही दूसरा नाम मोती शंख है

मोती शंख में २४ घंटे का जल रख कर स्नान करने से

त्वचा में निखर आ जाता है

सोमवार, 26 दिसंबर 2011

viniti

प्राथना

prathna

हे ईश्वर
यह विडंबना ही है की मेरी जीविका दूसरों की समस्याओं पर
निर्भर है और
यह  मेरा सोभाग्य है की आपने उन समस्याओं का समाधान करने के लिए
उत्तम अवसर दिया................

यह उतरदायित्व पूरा करने की तोफीक भी मुझे वरदान में दी
हे  ईश्वर

  मेरे सर पर  अपना  कृपा भरा हाथ सदेव रखना, जिससे में इस कार्य को पूरण निष्ठाके साथ पूरण
कर सकूं ओर मेरी वाणी कभी भी असत्य न हो

वास्तु आचार्य 
अवतार सिंह 
09013203040

मंगलवार, 16 अगस्त 2011

उज्जैन


उज्जैन विशव का नाभि स्थल कहा जाता है
, यहीं से कर्क और मध्य रेखा गुजरती हैं , जिस जातक की कुंडली में मंगल दोष कष्ट
दे रहा हो उसके लिए इसी स्थान पर मंगल दोष निवारणकिया जाना ज्यादा शुभ कहा गया है

 वास्तु आचार्य
अवतार सिंह
 

सोमवार, 15 अगस्त 2011

रवि सूर्य कुछ कह रहे हैं

As we all know that we have 26 alphabets in English, as given below?

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18
S T U V W X Y Z
19 20 21 22 23 24 25 26

With each alphabet getting a number, in chronological order, as above, study the following, and bring down the total to a single digit and see the result yourself

Hindu
S h r e e K r i s h n a
19+8+18+5+5+11+18+9+19+8+14+1=​135=9

M u s l i m
M o h a m m e d
13+15+8+1+13+13+5+4=72=9

Jain
M a h a v i r
13+1+8+1+22+9+18=72=9

Sikh
G u r u N a n a k
7+21+18+21+14+1+14+1+11=108=9

Parsi
Z a r a t h u s t r a
26+1+18+1+20+8+21+19+20+18+1=1​53=9

Buddhist
G a u t a m
7+1+21+20+1+13=63=9

Christian
Esa Messiah
5+19+1+13+5+19+19+9+1+8=99=18=​9
Each one ends with number 9
THAT IS NATURE’S CREATION.
ALMIGHTY is ONE for all HUMANE BEING
BUT YET MAN FIGHTS WITH MAN, ON THIS EARTH
in the name of
RELIGION

गुरुवार, 11 अगस्त 2011

आरती

आरती ,पूजा का एक विशेष चरण जो की हर प्राथना कार्य के बाद विशेष सामग्री और पदार्थों के साथ की जाती है, आरती के समय तीन बार पुष्प अर्पित किए जाते है
आरती के समय घंटी , नगाड़े का विशेष रूप से पर्योग भी किया जाता है, इस के पीछे भी कई वैज्ञानिक कारन निहित हैं,
आरती के वास्ते पञ्च प्रदीप जलाना आवश्यक है ,आरती कर्पूर व् विषम संख्या की बाटी से की जाती है ,आरती पञ्च प्रकार से की जा सकती है
१ शंख में गंगा जल भर कर ,२ दीप से,३ कर्पूर से ४ पीपल के पत्तो से शरीर के पांचो अंग से..दोनों हाथ और पाँव और मष्तिक .
पञ्च प्राणों की प्रतीक आरती शरीर के पञ्च प्राणों की प्रतीक ही है घी की ज्योति आत्मा जी ज्योति का प्रतीक है.
आरती के लिए सामग्री के रूप में कलश और उसमें विशेष ओषिध सामिग्री भी डाली जाती हैं
कलश का रूप भी एक विशेष आकार का होता है , जिसमें कलश का बीच का खाली स्थान शिव का स्थान होता है , आरती के समय कलश से पूजा करते हुए हम शिव जी से एकाकार हो जाते हैं , समुंदर मंथन के समय भगवन विष्णु जी ने कलश धारण किया था , और सभी देवताओं का वास भी कलश में होता है , क्योंकि जल में देवताओं का वास माना जाता है,
नारियल की शिखाओं में सकारात्मक उर्जा का भण्डार होता है, आरती गाते हुए नारियल की शिखाओं की उर्जा कलश के जल में जाती है , और जल औषध और अमृत मई हो जाता है
कलश में सोना चाँदी या ताम्बा डालना त्याग का प्रतीक होता है, और इस धातु से सात्विक गुणों का समावेश जल में होता है , जल में सुपारी डालने से भी हमारे शरीर की रजोगुण को समाप्त कर देती हैं हमारे शारीर में अछे गुण धारण करने की शक्ति बड़ जाती है
पण की बेल जिसे नाग्बेल भी कहते हैं , यह भूलोक और ब्रह्मलोक को जोड़ने की कड़ी कहा जाता है , देव मूर्ति से उत्तपन सकारात्मक उर्जा पान के डंटल द्वारा प्राप्त की जाती है
और तुलसी दल में वातावरण को शुद्ध करने की उर्जा ले लिए ही तुलसा दल का होना अति आवश्यक मन जाता है.

दीप और हम

उज्जवल भविष्य के लिए कब और कहां दीप जलाने का शुभ फल मिलेगा ... आओ जाने
शिव गौरी जी के मंदिर में जलाएं दीपक और करें प्राथना    शुभ    मंगल मई विवाह के वास्ते और पाएं आशीर्वाद
विष्णु जी और केले का वृक्ष>> शुद्ध घी का दीपक आपको दे सकता है स्वास्थ्य और सुन्दर शरीर
बाधा दूर करने के वास्ते गणेश जी की बुधवार और गुरुवार को शुद्ध गाए के घी से पूजा करने से कामनाएं पूरी होती देखी जाती हैं
माँ दुर्गा जी के मंदिर में करो दीप माला और पाओ आशीर्वाद, विशेषकर शुकर्वार को
शनिवार का दिन हो और हनुमान जी को व् शनिदेव को करें प्रसन दीपक जला कर
वास्तु आचार्य
अवतार सिंह
9013203040